खाजूवाला, खाजूवाला के चक 19 केवाईडी, 21 केवाईडी व 13 केवाईडी को मैन रोड़ से जोडऩे वाली सड़क निर्माण की मांग विधायक व कैबिनेट मंत्री गोविन्दराम मेघवाल को पत्र भिजवाकर की गई है।
ग्रामीण जगदीश, विजय कुमार, फलकी खां, मकबूलखां, गुल्लू खां व असरफ खां आदि ने पत्र में अवगत करवाया कि चक 19 केवाईडी की रोड़ का आज तक डामरीकरण नहीं हुआ है। आस-पास की सभी सड़के रास्ते पक्के बन चुके है। चक 19 केवाईडी, 21 केवाईडी व 13 केवाईडी को मैन रोड़ से जोड़ता है। इस सड़क के हालात बहुत जर्जर है। यहां चिकनी मिट्टी के कारण बरसात में आना जाना खतरे से खाली नहीं है। वहीं छोटे वाहन इस मार्ग पर चलाना बहुत मुस्किल होता है। बच्चों को स्कूल जाने में भी परेशानी होती है। कोई वाहन आसानी से नहीं आ पाता है। इस सड़क पर नई डामर सड़क बनाने की मांग की गई है।
खाजूवाला के चक 19 केवाईडी की सड़क को डामरीकरण करने की मांग
