खाजूवाला, खाजूवाला के विद्युत विभाग द्वारा अम्बेडकर राजकीय छात्रावास परिसर में हरे पेड़ों की अनाधिकृत कटाई की शिकायत उपखण्ड अधिकारी को पत्र देकर की गई है।
छात्रावास अधीक्षक रवि कुमार ने बताया कि डॉ.बी.आर.अम्बेडकर राजकीय छात्रावास खाजूवाला में 22 जून को विद्युत विभाग के कार्मिकों के द्वारा छात्रावास परिसर में पेड़ों को तने सहित अनाधिकृत रूप से काट दिया गया था। उस समय अधीक्षक पूगल छात्रावास में कार्य से गए हुए थे। आकर देखा तो परिसर में पेड काटे हुए मिले। जिसकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों को की गई। वहीं इस सम्बन्ध में अनाधिकृत रूप से पेड़ काटने की शिकायत उपखण्ड अधिकारी को भी पत्र देकर की गई है। पत्र में मांग की गई है कि विद्युत विभाग के कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही की जाए। ताकि आगे से हरे पेड़ों को न काटा जाए। इस सम्बन्ध में उपनिदेश सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग बीकानेर, उप वन संरक्षक आईजीएनपी प्रथम छतरगढ़ व सहायक अभियन्ता जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड खाजूवाला को भी पत्र देकर कार्मिकों की शिकायत की गई है।
छात्रावास परिसर में खड़े हरे पेड़ों को विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा अनाधिकृत रूप से काटने पर की शिकायत
