R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, नागौर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, यंहा चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह खींवसर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर प्रदेश की सियासत में हलचल पैदा कर दी है। नागौर जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर ने भाजपा की वरिष्ठ महिला नेता पर बिना नाम लिए निशाना साधा है।
धनजंय सिंह खींवसर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा कि ‘नव आगमन, नई उड़ान, पहले समझो, फिर करो गुमान। एक क्षेत्रीय नेत्री को बस यही संदेश, अनुशासन ही संगठन का विशेष आदेश। साथ ही उन्होंने संदेश देते हुए कहा कि गिराने से पहले सोच लेना, गिरा तो मसला बनकर खड़ा हो जाऊंगा..अभी तो चल रहा हूं अकेला, रोकोगे तो काफिला बन जाऊंगा।’
क्या पत्र वायरल के पीछे चिकित्सा मंत्री?:-
सियासी गलियारों में चर्चा है कि विधायक रेवंतराम डांगा के पत्र वायरल होने के पीछे ज्योति मिर्धा ने चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की ओर संकेत दिया है। गौरतलब है कि हाल ही में खींवसर से बीजेपी विधायक रेवंतराम डांगा द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को एक पत्र लिखा गया था। जिसके सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ज्योति मिर्धा ने खुलासा किया था कि पत्र को वायरल करने वाले व्यक्ति की पहचान हो गई है और जल्द ही इसकी जांच के बाद उस पर कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा था कि अफसोस की बात है कि इसका कनेक्शन हमारी ही पार्टी से निकलकर सामने आया है। मिर्धा ने यह भी बताया कि यह मामला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संज्ञान में है और कुछ लोग नहीं चाहते कि विधायक डांगा खींवसर में मजबूत स्थिति हासिल करें।