16 फरवरी को होेगा ईवीएम रेण्डामाईजेशन

झुंझुनू, विद्या विहार नगर पालिका आम चुनाव में प्रयुक्त की जाने वाली ईवीएम का रेण्डामाईजेशन एवं मतदान हेतु ईवीएम की तैयारी के संबंध में कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी उमर दीन खान ने बताया कि ईवीएम रेण्डामाईजेशन 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे कलेक्टे्रट सभागार में तथा मतदान हेतु ईवीएम की तैयारी 17 फरवरी को प्रातः 10 बजे पिलानी की एम.के. साबू कॉलेज ऑफ कॉमर्स में की जाएगी।