झुंझुनू, उपखण्ड अधिकारी शैलेश खैरवा के निर्देशानुसार पंचायत समिति झुंझुनू, मण्डावा तथा नगर पालिका झुंझुनू, मण्डावा, बगड़ में आधार पंजीयन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। उक्त आधार कैम्पों में 0-5 साल के बच्चों के नये आधार नामांकन का कार्य निःशुल्क किया जाएगा। आधार कैम्प ग्रामीण स्तर पर संबंधित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केन्द्र एवं नगर परिषद के सी.डी.पी.ओ. ऑफिस तथा बगड़ एवं मण्डावा की नगर पालिकाओं मेें 12 फरवरी से 9 मार्च तक के मध्य आयोजित किये जाएंगे। सूचना प्रौद्योगिक एवं संचार विभाग की ब्लॉक प्रोग्रामर दीपा राणासरिया ने बताया कि ग्रामीण स्तर पर शिविर दो दिवस के लिए तथा नगर पालिका स्तर पर 4-5 दिवस तथा नगर परिषद में 10 दिवस के लिए आयोजित होंगे। राणासरिया ने बताया कि 0-5 साल के बच्चों को अपना जन्म प्रमाण पत्र तथा माता-पिता में से किसी एक के साथ आना होगा। कैम्प हेतु संबंधित ग्राम/वार्ड की आंगनबाडी कार्यकर्ताओं से सम्पर्क किया जा सकता है।
अब स्थानीय स्तर पर लगेंगे आधार पंजीयन कैम्प
