खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर नई अनाज मंडी में गुरुवार को भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) द्वारा न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर गेहूं की खरीद शुरू की गई। खाजूवाला अनाज मंडी में एफसीआई के सरकारी खरीद केंद्र का शुभारंभ खाजूवाला एफसीआई की मंडल प्रबंधक बीकानेर मीरा वी. व गुण यंत्र प्रबंधक बीकानेर सतीश कुमार ने किया।
एफसीआई के गुण यंत्र बीकानेर के प्रबंधक ने बताया कि पहले दिन 14 केजेडी के किसान व 7 पीएचएम के किसान की गेंहू की फसल तोली गई। इन किसानों का एफसीआई के अधिकारियों व व्यापारियों ने साफा व फूलों की माला पहनाकर स्वागत भी किया। इसके साथ ही सरकारी खरीद केंद्र पर गेंहू की खरीद 2575 रुपये प्रति क्विंटल की दर से की जा रही है।