rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में लगातार हरे पेड़ों की कटाई का सिलसिला जारी है। ऐसे में वन माफियों के द्वारा वन क्षेत्र व नहरों के आसपास लगे पेड़ों को काटकर सरेआम अवैध रूप से परिवहन करते हुए देखे जा सकते हैं। ऐसे में खाजूवाला बेरियावाली रेंज व दन्तोर रेंज के द्वारा कार्रवाई करते हुए 2 पिकअप गाड़ियों सहित एक ट्रैक्टर रेहङे को जब्त किया।
क्षेत्रीय वन अधिकारी ने बताया कि लगातार क्षेत्र में हरे पेड़ों की शिकायत मिली थी जिस पर वन विभाग ने स्पेशल नाकाबंदी करते हुए 17 केएचएम के पास से लगभग 30 क्विंटल हरी लकड़ियों सहित एक पिकअप गाड़ी को जब्त किया तो वही बेरियावाली वन विभाग की टीम के द्वारा 18 केजेडी फांटे के पास से हरी लकड़ियों को चीर कर जिप्सम फैक्ट्रियों में सप्लाई करने जा रही पिकअप को जब्त किया। जिसमें लगभग 20 क्विंटल हरी लकड़ियों सहित पिकअप को जप्त किया गया। राज्य वृक्ष खेजड़ी के काटने की 28केजेडी से सूचना वन विभाग को सुचना मिली जिस पर वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर खेजड़ी व अन्य पेड़ों की सूखी लकड़ियों सहित ट्रेक्टर रेहङे को जब्त किया। वन विभाग के द्वारा तीनों वाहनों को जब्त कर वन विभाग कार्यालय में रुकवाया गया।