R खबर, न्यायिक और विधि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए संभाग स्तरीय नि:शुल्क कोचिंग गुरुवार को ज्ञान विधि पीजी महाविद्यालय में प्रारंभ हुई। संभागीय आयुक्त ने बताया कि कोई भी प्रतिभावान विद्यार्थी साधन-संसाधन के अभाव में आगे बढ़ने से वंचित ना रहे, इसको मद्देनजर रखते हुए शुरुआत की गई है। नि:शुल्क कोचिंग के दौरान विधि एवं न्यायिक परीक्षाओं की तैयारी करने वाले विद्यार्थियों को दक्ष और अनुभवी शिक्षकों का मार्गदर्शन मिलेगा।
राजकीय विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. भगवानाराम बिश्नोई ने कहा कि विधि और न्यायिक सेवाओं में हमेशा बीकानेर का प्रभावी प्रतिनिधित्व रहा है। नई पीढ़ी के मार्गदर्शन के लिए प्रारंभ की गई यह कक्षाएं लाभदायक सिद्ध होगी तथा भविष्य में भी नए विद्यार्थियों का चयन इन परीक्षाओं में हो सकेगा। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिवक्ता भी समय-समय पर इन विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें। ज्ञान विधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बी.एल. बिश्नोई ने स्वागत उद्बोधन दिया तथा कहा कि नि:शुल्क कोचिंग लेने वाले विद्यार्थियों को महाविद्यालय की ओर से लाइब्रेरी की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी।