rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, अनूपगढ़ से वाया घड़साना-रावला-खाजूवाला होकर बीकानेर रेल लाइन का सर्वे करवाने की मांग को लेकर सोमवार को घड़साना रेल विकास मण्डल समिति द्वारा एक ज्ञापन घड़साना के उपखण्ड अधिकारी को दिया गया। रेल राज्य मंत्री के नाम दिए गए इस ज्ञापन में समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि अनूपगढ़ से घड़साना रावला तथा खाजूवाला होकर बीकानेर तक रेल लाइन के सर्वे के लिए घोषणा अनूपगढ में आयोजित रेल उदघाटन के वर्चुएल कार्यक्रम में की गई थी। ज्ञापन में लिखा गया कि रेल लाईन का शीघ्र सर्वे करवाकर रेल लाइन बिछाकर सुविधा शीघ्र दिलाएं। इस मौके पर अध्यक्ष अनूपसिंह रामगढ़िया, पूर्व उप जिला प्रमुख व संयोजक नक्षत्र सिंह रमाणा के अलावा दर्शन सिंह बलजिंदर सिंह, कुलविंदर सिंह, दौलतराम, छिन्दरपाल सिंह, रतनसिंह तथा बख्श अली व अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे। ज्ञात रहे इस मामले में अनूपगढ़ रेल विकास समिति पिछले काफी समय से मांग उठाती आ रही है। गत दिनों खाजूवाला व रावला ने भी इस मांग को लेकर प्रयास शुरू किए हैं। हालांकि पूर्व में भी यह प्रयास होते रहे हैं, लेकिन गंभीरता से सभी समितियां अब प्रयासों में जुटी हैं। इस मांग को लेकर विधानसभा क्षेत्र की मंडियों सहित बीकानेर जिले की मंडी खाजूवाला, पूगल क्षेत्र के लोग भी पूरी तरह से सक्रिय हो चुके हैं।