झुंझुनू, एनजीटी नई दिल्ली के आदेशों की पालना के तहत जिला कलक्टर उमरदीन खान की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी ईओं एवं कमिशनर को कहा कि जो कार्य किए जा रहे हैं, उन्हें धरातल पर लाने कि आवश्यकता हैं, जिससे आमजन को अधिक से अधिक फायदा मिल सके।
उन्होंने सभी ईओ को कहा कि वे अपने क्षेत्रों में सोलिड वेस्ट, सीवरेज के साथ ही अन्य कंट्रक्शन के चल रहे कार्यो को समय रहते पूर्ण करवाएं, साथ ही जिन नगरपालिका क्षेत्र में सीवरेज की प्लानिंग कर प्रपोजल तैयार कर संबंधित को भिजवाएं। जिन क्षेत्रों में एमआरएफ के कार्य हो रहे हैं, या होने है, उनको समय रहते पूर्ण करवाने के लिए संबंधित को निर्देश दिए। कुछ नगरपालिकाओं के ईओ की अनुपस्थिति पर रोष जाहिर किया।
कलक्टर खान ने कहा कि जिन नगरपालिका क्षेत्रों में पार्को का निमार्ण करवाएं जा रहे हैं, या करवाएं जाने हैं, उनकी संबंधित ईओं स्थिति को देखते हुए कार्य पूर्ण करवाएं, उन्होंने शहरी क्षेत्र में डॉर-टू-डॉर कचरा संग्रहण के लिए संबंधित ईओं को क्षेत्रवार कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। इस दौरान बैठक में सॉलिडवेस्ट, बायोवैस्ट, प्लास्टिक वैस्ट पर प्रगति कार्य एवं सभी नगरपालिकाओं क्षेत्र में आवंटित जमीन तथा आवंटन के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर बैठक में उप वंन संरक्षक राजेन्द्र कुमार हुड्डा, सदस्य डॉ. डीएन तुलस्यान, राजस्व, पंचायती राज, जल संसाधन, जलग्रहण, प्रदुषण नियंत्रण मण्डल अधिकारी, आयुक्त नगर परिषद, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जनसम्पर्क विभाग सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर मोर संरक्षण, वन संरक्षण पर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की।