बीकानेर: बचाने गई पुलिस, खुद हो गई शिकार, हवलदार व सिपाही पर हमला

बीकानेर: बचाने गई पुलिस, खुद हो गई शिकार, हवलदार व सिपाही पर हमला

बीकानेर। पांचू तहसील के भादला गांव में सगाई नहीं करने से नाराज एक युवक ने आत्महत्या की कोशिश की। युवक के आत्महत्या का प्रयास करने की सूचना मिलने पर पुलिस समझाइश के लिए उसके घर गई। युवक पुलिस को देखकर और आक्रोशित हो गया और उसने पुलिस पर ही हमला कर घायल कर दिया। हमले में हवलदार एवं एक सिपाही घायल हुआ। सिपाही के हाथ पर धारदार हथियार से हमला करने पर गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सिंह सांदू ने बताया कि पांचू थाने में भादला गांव के इन्द्र सिंह राजपूत ने सूचना दी कि उसका भाई प्रेमसिंह पुत्र गणपत सिंह राजपूत आत्महत्या करने की धमकी दे रहा है। पूरे परिवार को घर में बंद कर रखा है। न खुद बाहर निकल रहा है और न ही निकलने दे रहा है। इस पर हवलदार गंगाराम बिश्नोई, सिपाही हेतराम, सुनील, धुड़ाराम व गणेशाराम मौके पर गए।

बोला… हमारे घर का मामला, दखल मत दो, चले जाओ
हवलदार गंगाराम बिश्नोई ने बताया कि पुलिस टीम जब भादला गांव प्रेमसिंह के घर पहुंची, तो वह घर के एक कमरे में खड़ा था। परिवार के लोग आंगन में थे। उसके एक हाथ में दो लीटर की बोतल थी, जिसमें पेट्रोल भरा हुआ था। एक हाथ में तलवार थी, जिससे वह बार-बार खुद पर तेल छिड़क कर आत्महत्या करने की धमकी देता रहा। उसने कहा कि हमारे घर का मामला है, दखल मत दो, चले जाओ।

परिजनों से बात करते समय युवक ने कर दिया हमला
हवलदार गंगाराम ने बताया कि वे प्रेमसिंह के परिजनों से कारणों को लेकर बात कर रहे, तभी प्रेमसिंह ने उन पर ईंट से हमला कर दिया, जिससे दो टांके आए हैं। वहीं सिपाही हेतराम पर तलवार से हमला कर दिया। हेतराम ने बचने के लिए हाथ उठाया, तो तलवार हाथ पर लगी, जिससे उसके हाथ में गंभीर चोट आई। उसे पीबीएम अस्पताल भिजवाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर उसे जयपुर रैफर कर दिया। उसके हाथ की नसें कट गई हैं।