rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

जयपुर, राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के साथ ही गर्मी ने फिर से तीखे तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। शनिवार से कुछ जिलों में फिर से लू चलने लगी। वहीं, पारा भी 45 डिग्री से पार हो गया। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान बांसवाड़ा में 45.3 डिग्री दर्ज किया गया। बाड़मेर में भी पारा 45 डिग्री तक पहुंच गया। अधिकांश जिलों में तापमान में एक से दो डिग्री की वृद्धि दर्ज हुई। जयपुर में अधिकतम तापमान 41.5 डिग्री दर्ज किया गया।

जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार प्रदेश के अधिकांश जिलों में अगले चार-पांच दिन तक मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान लू चलने के साथ तापमान में दो से तीन डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। इसे देखते हुए मौसम केंद्र ने 15 जिलों में लू का यलो अलर्ट जारी किया है।

रात के तापमान मेंभी होगी बढ़ोतरी

गर्मी और लू का असर दिन के साथ रात के समय भी बना रहेगा। रात के तापमान में भी वृद्धि होगी। शनिवार को भी दो जिलों में न्यूनतम तापमान 31 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया। जोधपुर में न्यूनतम तापमान 31.5 व बांसवाड़ा में 31.4 डिग्री दर्ज किया गया।

चार दिन… इन जिलों में यलो अलर्ट

3 जिलों में बूंदाबांदी

कोटा हाड़ौती अंचल में शनिवार को कोटा में पारा 43 डिग्री पार हो गया, वहीं बूंदी, बारां व झालावाड़ जिले में बूंदाबांदी हुई। बूंदी जिले के नोताड़ा व डाबी क्षेत्र में, झालावाड़ जिले में पनवाड़ कस्बे सहित कई गांवों तथा बारां जिले के मांगरोल सहित एक-दो इलाकों में बूंदाबांदी हुई।

8 मई:– बीकानेर, जैसलमेर में भीषण लू का यलो अलर्ट।

9 मई:- बांसवाड़ा, डूंगरपुर, बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, श्रीगंगानगर।

10 मई:- बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझनूं, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर।

11 मई:- बांसवाड़ा, धौलपुर, झुंझनूं, टोंक, डूंगरपुर, करौली, सवाईमाधोपुर, बीकानेर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, श्रीगंगानगर व नागौर।

प्रमुख शहरों का तापमान:-

स्थान तापमान
बांसवाड़ा 45.3

बाड़मेर 45.0

फलौदी 44.6

बीकानेर 44.5

जैसलमेर 44.4

नागौर 44.4

डूंगरपुर 44.4

चूरू 43.8

स.माधोपुर 43.8

जालोर 43.7

पिलानी 43.7

कोटा 43.6

बूंदी 43.6

बारां 43.4

जोधपुर 43.2

धौलपुर 43.0

वनस्थली 42.9

करौली 42.8

सिरोही 42.6

श्रीगंगानगर 42.5

हनुमानगढ़ 42.3

अजमेर 42.2

अलवर 42.2

जयपुर 41.5

सीकर 41

उदयपुर (डबोक) 40.6

(पारा डि.से. में)