राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत खाजूवाला द्वारा जाट धर्मशाला में आयोजित किया गया सम्मान समारोह

खाजूवाला, राजस्थान शिक्षक संघ शेखावत खाजूवाला द्वारा सेवानिवृत्त तथा खाजूवाला से स्थानांतरित हो चुके शिक्षकों का सम्मान समारोह जाट धर्मशाला खाजूवाला में रविवार को आयोजित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीसीबी चेयरमैन भागीरथ ज्याणी की तथा मुख्य अतिथि एनएमओपीएस के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग रहे।


कार्यक्रम में सेवानिवृत्त शिक्षक जगदीश माक्कड़, जयराम मेघवाल, जगत सिंह, रमजुद्दीन तथा ओमप्रकाश सिद्ध को साफा, श्रीफल, स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मानित किया गया। 9 शिक्षकों को इच्छित स्थानांतरित होने पर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर शहीद ओमप्रकाश बिश्नोई की वीरांगना निर्मला बिश्नोई का स्मृति चिन्ह व शॉल भेंटकर सम्मान किया गया।एनएमओपीएस की तहसील शाखा द्वारा पन्द्रह हजार राशि का चेक शहीद स्मारक के लिए विद्युत व्यवस्था हेतु दिया गया।

कार्यक्रम में विभिन्न वक्ताओ द्वारा शिक्षा से सम्बंधित मुद्दों पर उदबोधन दिया गया।
व्याख्याता रामनिवास बागड़िया ने ‘हमे पढ़ाने दो’ की मांग उठातें हुए अवगत करवाया कि वर्तमान में शिक्षकों से गैर शिक्षण कार्य एवं विभिन्न प्रकार की गैर जरूरी गतिविधियों द्वारा शिक्षकों के बहुमूल्य समय को विद्यार्थियों पढ़ाने के बजाय कागजी खाना पूर्तियों में लगाया जा रहा है।
नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड स्किम के प्रदेशाध्यक्ष कोजाराम सियाग ने कर्मचारियों की ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करने के लिए राजस्थान सरकार का आभार व्यक्त किया तथा इस आंदोलन को राष्ट्रव्यापी बनाने का आह्वान किया।
इस मौके पर प्रधानाचार्य शक्तिप्रसून बीठू, ओमप्रकाश गोयल, सत्यवीर सिंह ने अपने विचार रखे। शिक्षक संघ शेखावत के राजेश तरड़ ने द्वारा अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन गोवर्धन चौधरी व हरखाराम के द्वारा किया गया।