जयपुर: भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, पढ़े पूरी खबर…

भजनलाल सरकार ने नए जिले निरस्त करने के बाद जारी किया एक और आदेश, पढ़े पूरी खबर…

R.खबर ब्यूरो। जयपुर, भजनलाल सरकार ने 9 नए जिलों और 3 संभागों को रद्द कर दिया था। जिसके बाद अब सरकार ने एक आदेश जारी किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को 6 जिलों के जिला कलेक्टरों को APO कर दिया। शाहपुरा में राजेन्द्र सिंह शेखावत, सांचौर में शक्ति सिंह राठौड़, नीमकाथाना में शरद मेहरा, गंगापुर सिटी में डॉ.गौरव सैनी, केकड़ी में श्चेता चौहान और अनूपगढ़ में अवधेश मीना को जिला कलेक्टर लगाया था।

पिछले माह सरकार ने इन जिलों को खत्म कर दिया था, लेकिन इन अधिकारियों को हटाया नहीं था। अब इन्हें वहां से हटा दिया गया है।

दो कलक्टर को अतिरिक्त प्रभार:-

जानकारी के अनुसार इसके अलावा जयपुर जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी को जयपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। वहीं, भरतपुर जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव को भरतपुर संभागीय आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।