जोधपुर: 2 मासूमों के शव लटके मिलने से फैली सनसनी, स्कूल जाने के बाद 2 दिन से नहीं लौटे थे बच्चे

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के जोधपुर जिले से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा जिले के बोरानाडा थाना क्षेत्र में दो मासूमों के एक साथ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि दोनों बच्चे पिछले दो दिन से लापता थे, स्कूल जाने के बाद से कहीं नहीं मिल रहे थे। परिजनों ने आस-पास ढूंढने की कोशिश की। लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। आखिर में परिजन थाने पहुंचे और शिकायत दी। शव मिलने के बाद एफएसएल की टीम मौके पर पहुंची।

साथ में रहने वाले वृद्ध पर अंदेशा:-

दो बच्चे फांसी पर लटके मिलने के बाद मातम पसर गया है। सालों से साथ में रहने वाले वृद्ध पर अंदेशा जताया जा रहा है कि दोनों बच्चों को एक कमरे में लटका कर भाग निकला। हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।