rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में एक बार फिर से जिप्सम माफिया सक्रिय हो गए है। ये माफिया दर्जनों के झुंड में रहते है और अवैध रूप से सरकारी भूमि में से जिप्सम निकालकर सरकार को लाखों रुपये का चूना लगा रहे है। वही अवैध जिप्सम की शिकायत पर अनूपगढ़ जिला डीएसटी टीम व पुलिस थाना छतरगढ़ के द्वारा बीती रात कार्रवाई कर 6 वाहनों सहित 6 लोगो को पकड़ा है। वही खाजूवाला के अनेकों जगहों पर वन विभाग की भूमि में से रात के अंधेरे में जिप्सम चोरी करने का काम चल रहा है।


पुलिस के अनुसार पुलिस महानिरीक्षक रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक अनूपगढ राजेन्द्र कुमार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायसिंहनगर किशोर बुटोलिया, वृताधिकारी खाजूवाला विनोद कुमार के सुपरविजन में डीएसटी टीम अनूपगढ़ व पुलिस थाना छतरगढ़ की संयुक्त टीम द्वारा 11 सितंबर मध्य रात्रि को खाजूवाला के चक 6 एसजेएम में अराजीराज व वन विभाग की भूमि पर अवैध जिप्सम खनन की सूचना पर दोनों टीमों द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर दो जेसीबी, दो कैंपर गाड़ी, एक लोडर ट्रैक्टर बिना नंबर, एक ट्रैक्टर ट्राली बिना नंबर मौके पर मिले। ट्रैक्टर ट्राली में लगभग 1 टन अवैध जिप्सम भरा हुआ था। मौके पर खनन कार्य चल रहा था। जिसपर इन वाहन के साथ वहाँ कार्य कर रहे 6 जानो को भी पुलिस ने पकड़ा है। जिनमे शिवकुमार बिश्नोई निवासी 6 एसजेएम, देवीलाल नायक निवासी चक 2 जेएसएम घड़साना, देवीलाल कुमार निवासी 2 जीडी घड़साना, इमीलाल बिश्नोई निवासी आनंदगढ़, मुकेश जाट निवासी अजीतमाना लूणकरणसर व सुभाष चंद्र कुम्हार निवासी नई मंडी घड़साना को डिटेन कर थाने आए व वाहनों को थाना परिसर में खड़ा किया। अग्रिम कार्रवाई के लिए खनन विभाग बीकानेर को सूचना दी गई है।
वही सूचना मिली है कि यहां डीएसटी व पुलिस की टीम के मौके पर पहुंचते ही वहां से कई माफिया भाग गए। यहां अवैध जिप्सम खनन को लेकर पुलिस थाना छतरगढ़ में दो मामले भी दर्ज है।