नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की ओर से शुक्रवार को ऑनलाइन मीटिंग

खाजूवाला, नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम की ओर से शुक्रवार को एनएमओपीएस के प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम सियाग के आह्वान पर खाजूवाला ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ ऑनलाइन मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग में खाजूवाला ब्लॉक के लगभग 50 कर्मचारियों ने भाग लिया।
प्रदेश अध्यक्ष कोजाराम ने बताया कि केंद्र सरकार पेंशन के मामले पर दबाव में है और हम सबको इस मुद्दे के ज्वलंत रखना है तथा सभी राज्यों में पुरानी पेंशन लागू करवाने के लिए पुरजोर कोशिश करनी है। इसके लिए 1 अक्टूबर को दिल्ली में बहुत बड़ी संख्या में पहुंचकर एनएमओपीएस के राष्ट्रीय व्यापी आंदोलन को सफल बनाने के लिए चर्चा की। इसके साथ ही केंद्र सरकार के पास 41 हजार करोड रुपए जो एनपीएस की राशि पड़ी है। उसके लिए भी आंदोलन को आगे बढ़ाना है राज्य सरकार से भी जीपीएफ अकाउंट संख्या जारी करवाने हैं आदि मुद्दों पर चर्चा की गई तथा कर्मचारी जो रिटायर हो गए हैं या फिर जिनकी सेवाकाल में मृत्यु हो गई है। उनके भी पुरानी पेंशन मिले इसके पीपीओ नंबर जारी हो पर चर्चा की गई। इसके साथ ही सम्मिलित कर्मचारियों की समस्याओं को सुना गया। उनसे चर्चा की गई व समाधान भी बताया। जैसे कुछ कर्मचारियों ने एनपीएस की राशि का 25% निकाल ली थी, उसे वापस जमा करना है। क्योंकि उसमें 50% राशि सरकार की है। इस मीटिंग में खाजूवाला से राजाराम, संदीप, शिवचंद्र, प्रेम खालिया आदि ने कई सवाल एनपीएस को लेकर पूछे। उनका समाधान किया गया। इस मीटिंग में बाबूलाल वर्मा, बसंत कुमार, जसविंदर सिंह, गणेश कुमार, मनदीप कौर, सुमन यादव, सुनीता, मंजू पवार, राधा कृष्ण, रविंद्र, राजू सोलंकी, समस्था सियाग, राकेश रोलन, शिवराज, श्रवण, विनोद कुमार मीणा, इंद्राज पचार, कैलाश कुमार, खेताराम, मोहन सारस्वत, नरेश मीणा व ओमप्रकाश ज्याणी आदि उपस्थित रहे।