खाजूवाला : रक्तदान शिविर 11 जुलाई को होगा आयोजित

खाजूवाला, जीवनदायनी लाल बून्द समूह खाजूवाला एवं बीकाणा ब्लड सेवा समिति द्वारा सामुहिक रुप से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। रक्तदान शिविर को लेकर शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला में कार्यकर्त्ताओं की बैठक हुई तथा बैठक में अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई।
रक्तदान करने वाले दानदाता रविवार सुबह 9 बजे बिश्नोई धर्मशाला पहुंच कर पुण्य लाभ कमायें और जरूरत्तमंद को रक्तदान कर जीवनदान दें, इसी थीम पर रक्तदान शिविर का आयोजन हो रहा है। रक्तदान शिविर रविवार सुबह 9ः30 बजे बिश्नोई धर्मशाला में शुरू होगा, सुबह से शाम तक चलने वाले शिविर में सैंकड़ों रक्तदाता रक्तदान कर अनुकर्णीय कार्य करेंगे। शिविर को लेकर शुक्रवार को बिश्नोई धर्मशाला में कार्यकर्त्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई। शिविर को लेकर बैठक में विचार विमर्श के बाद प्रत्येक सहयोगकर्त्ता को उसकी जिम्मेदारी सौंप कर व्यवस्था माकुल करने को कहा गया है। धर्मशाला परिसर में सुबह से आने वाले रक्तदाताओं के लिए सभी तरह की व्यवस्थाऐं सुनिश्चिित करने के लिए पूरी टीम तन-मन-धन से लगी हुई है। रजिस्ट्रेशन से लेकर रक्तदान के बाद की पूरी प्रक्रिया सम्पन्न होने तक की जिम्मेदारी कार्यकर्त्ताओं ने ली। धर्मशाला परिसर में सार-सफाई का कार्य भी युद्ध स्तर पर चल रहा है। बीकानेर से आने वाली डॉक्टर्स टीम तथा अन्य सहयोगियों के लिए हर तरह की व्यवस्था बिश्नोई धर्मशाला में होगी। रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसके लिए पूरी योजना के साथ काम किया जा रहा है तथा प्रत्येक सहयोगकर्त्ता स्वयं अपनी जिम्मेदारी समझ रहा है। रक्तदान शिविर को लेकर रक्तदाताओं तथा कार्यकर्त्ताओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है।