कोविड वैक्सीनेशन व रैपिड एंटीजन टेस्ट को लेकर बीसीएमओ ने ली बैठक, दिए दिशा निर्देश

खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सभागार में शुक्रवार को बीसीएमओ डॉ. अब्दुल रशीद ने कोविड स्वास्थ्य सहायक व कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर की बैठक ली। बैठक में कोरोना की तीसरी लहर को मध्य नजर रखते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में बीसीएमओ डॉ अब्दुल रशीद ने निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर राज्य सरकार के द्वारा जारी गाइडलाइन की पालना के अनुसार घर-घर पहुंचकर 16 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के सर्वे कर हाई रिस्क लोगों की पहचान करनी और लोगों को कोविड-19 वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक कर प्रथम व द्वितीय वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करें। इसके साथ ही रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से लोगों के घरों में पहुंचकर कोविड-19 सहित अनेक प्रकार के दिशा निर्देशों की पालना व समय पर ड्यूटी पर पहुंचने के दिशा निर्देश दिए। इस मौके पर चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर व हेतराम बिश्नोई सहित कार्मिक मौजूद रहे।