खाजूवाला, बीएसएफ कमांडेंट ने किया प्रहरी पथ लोकार्पण

खाजूवाला, बीएसएफ 127 वीं वाहिनी द्वारा 12 जीबी में बीएसएफ प्रहरी पथ का लोकापर्ण किया गया। इस मौके मुख्य अतिथि वाहिनी कमाण्डेंट अमिताभ पंवार रहे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन मान सरपंच 19 जीडी ने की।

कमाण्डेंट अमिताभ पंवार ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह भारत सरकार की पहल थी कि बीएसएफ का 57 वां स्थापना दिवस सीमावर्ती क्षेत्र में मनाया जाए। जिसपर आईपीएस महानिदेशक बीएसएफ पंकज कुमार सिंह ने इस पहल को आगे बढ़ाते हुए बीएसएफ का 57 वां स्थापना दिवस 5 दिसम्बर को जैसलमेर स्थित पूनम सिंह स्टेडियम में मनाया गया था। इस स्थापना दिवस में बहादुर प्रहरियों की परेड के लिए इंटरलॉकिंग ब्लॉक का प्रयोग किया गया था। तत्पश्चात आजादी का अमृतमहोत्सव, एक भारत श्रेष्ठ भारत, फिट इंडिया, ग्रीन विलेज क्लीन विलेज, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत सीमावर्ती ग्राम को एक आदर्श ग्राम में विकसित करना है। 12 जीडी सीमावर्ती ग्राम में परेड में उपयोग किये गये पंद्रह हजार इंटरलॉकिंग ब्लॉक के द्वारा पांच सौ मीटर इंटरलॉकिंग प्रहरी पथ का निर्माण सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत 127 वी वाहिनी बीएसएफ सतराणा के द्वारा किया गया है। सीमावर्ती जनसमुदाय जब इस पथ का उपयोग करेंगे। तो स्वत: ही बीएसएफ बहादुर प्रहरियों  की देशभक्ति, त्याग, समर्पण की भावना सीमावर्ती लोगों में जागृति होगी और देश की द्वितीय सुरक्षा पंकि कि हिफाजत सीमावर्ती लोग पूर्ण समर्पण भाव से करेंगें। इस अवसर पर पेप सिंह मीणा उप कमांडेंट, गजेंद्र सिंह उप कमांडेंट, एस.एम. अरविंद सिंह, इंस्पेक्टर तारा चंद यादव व गणमान्य नागरिक व बालिकाएं उपस्थित रहे।