खाजूवाला: फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग

खाजूवाला: फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग

खाजूवाला। सामरदा क्षेत्र के चक 14 केजेडी बी व 17 केजेडी के किसानों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम का ज्ञापन तहसीलदार को ज्ञापन देकर फसल खराबे का मुआवजा दिलवाने की मांग की। किसान ओमप्रकाश, पवन, मनफूल, विनोद, कसम खां, रजाक बुहड़ बताया कि खातेदारी भूमि चक 14 केजेडी बी व चक 17 केजेडी की खसरा गिरदावरी वर्ष 2024 में मूंग व ग्वार की फसल बोई थी। हल्का पटवारी ने गिरदावरी करते समय मौके पर नहीं जाकर घर पर बैठे ही समस्त भूमि की खाली बता दिया गया। जबकि प्रार्थी लोगों ने उपरोक्त बोई फसल जिसका पूर्ण रूप से खराबा हो गया था। सभी प्रार्थी दान अनुदान का मुआवजा गिरदावरी खाली होने के कारण प्राप्त करने में वचित हो रहे हैं। जबकि हल्का पटवारी की ओर से गिरदावरी में फसल का ब्योरा नहीं देकर बिल्कुल खाली गिरदावरी जारी की है। उक्त जांच कर कार्यवाही करने व फसल खराबा का मुआवजा दिलवाने की मांग की गई।