खाजूवाला 145 आरडी पर 8 वें दिन धरना जारी
खाजूवाला, खाजूवाला के केवाईडी नहर पर 145 पर किसानों का धरना 8 वें दिन भी जारी रहा। धरने के 8 वें दिन भी 5 किसान भुख हड़ताल पर बैठे। वहीं यहां शुक्रवार को छतरगढ़ अधिशासी अभियन्ता सांवरमल मीणा व खाजूवाला अधिशासी अभियन्ता नीतिश कुमार नागर किसानों से वार्ता करने पहुंचे। लेकिन मात्र आश्वासन पर किसान नहीं माने और वार्ता एक बार फिर से विफल हो गई।

किसान रामकुमार गोदारा व शिवदत्त सिग्गड़ ने बताया कि खाजूवाला के केवाईडी नहर के आरडी 145 पर किसानों का धरना 8 वें दिन जारी रहा। यहां 5 किसान भूख हड़ताल पर बैठे। वहीं धरने पर शुक्रवार को छतरगढ़ अधिशासी अभियन्ता सांवरमल मीणा व खाजूवाला अधिशासी अभियन्ता नीतिश कुमार नागर किसानों से वार्ता करने पहुंचे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि नहर बन्द होते ही मोघों की जाँच कर ली जाएगी तथा गठित कमेटी द्वारा जल्द ही जाँच किया जाएगा। अगर कोई मोघा सही नहीं होगा तो उसे सही कर दिया जाएगा। लेकिन किसानों ने मांग रखी कि अब पानी नहरों में चल रहा है तथा आगामी नहर में सिर्फ पेयजल ही पानी आएगी। ऐसे में अगर किसानों को अन्तिम छोर पर पानी सिंचाई हेतु नहीं मिला तो किसानों की खड़ी फसल खराब हो जाएगी। जिसपर वार्ता पर सहमति नहीं बन पाई और धरना यथावत रखा गया। अधिकारियों ने किसानों से भूख-हड़ताल तोडऩे का कहा तो किसान नहीं माने।

वहीं शुक्रवार देर शाम को डॉ.पुनाराम रोझ के नेतृत्व में मेडिकल टीम धरना स्थल पहुंची और किसानों का चैकअप किया गया। जिसमें कुल 9 किसानों का चैकअप किया गया। जिसपर दो किसान संदीप कुमार पुत्र अमराराम, विनोद कुमार पुत्र साहबराम की तबियत खराब बताई जा रही है। जिसपर चिकित्सक ने इन दोनों किसानों को खाजूवाला सीएचसी में भर्ती होने के लिए कहा। लेकिन किसानों ने हॉस्पिटल में भर्ती होने से मना कर दिया।