खाजवूाला में दो हिरणों के शिकार का मामला, मेडिकल बॉर्ड से करवा पोस्ट मार्टम


खाजूवाला, खाजूवाला के चक गुल्लूवाली वन-क्षेत्र में शुक्रवार को दो हिरणों के शिकार की सूचना सामने आई। जिसपर वन-विभाग की टीम तथा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों हिरणों के शवों को खाजूवाला पशु चिकित्सालय लाया गया। जिनका मेडिकल बॉर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। वहीं जीवन रक्षा एवं पर्यावरण संरक्षण संस्थान के नेतृत्व में दर्जनों जीव प्रेमी पशु चिकित्सालय पहुंचे और उपवन सरंक्षक के नाम का ज्ञापन दिया। जिसमें हिरण शिकार की घटना का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई वहीं वनकर्मी एवं ग्राम वन सुरक्षा समिति अध्यक्ष को हटाने की मांग की गई।

जीव रक्षा पर्यावरण संरक्षण संस्थान खाजूवाला सचिव मदन बिश्नोई ने बताया कि शुक्रवार सुबह 7 बजे गौरीशंकर बिश्नोई गुल्लूवाली ने दूरभाष पर सूचना दी कि एक घायल हिरण मेरे घर के पास आया है। जिसके खून बह रहा है तो तुरन्त मौके पर पहुंचे और देखा कि घायल हिरण वन-भूमि पर पड़ा था। उसके दो जगह खून बह रहा था तथा गोली लगने या छर्रें जैसा घाव था। तभी समाज के लोगों को सूचना दी तो काफी लोग मौके पर आ गए तथा आस-पास तलाश करने पर एक अन्य हिरण को कुत्ते खा रहे थे। जिसे कुत्तों से छुड़वाया और तब तक वन घायल हिरण की भी मृत्यु हो गई। वनकर्मी व ग्राम की वनसुरक्षा समिति अध्यक्ष को सूचना दी व उक्त मृत हिरण व दूसरे के अवशेष लेकर पशु चिकित्सालय आए। ज्ञापन मे आरोप लगाया है कि वनकर्मी व अध्यक्ष ने मामले को दबाने का प्रयास किया। गुल्लूवाली क्षेत्र में कुछ संदिग्ध शिकारी है।

दोनों हिरणों के शवों को पशु चिकित्सालय लाया गया। मौके पर वन-विभाग व पुलिस की टीम मौजूद रही। यहां शवों का मेडिकल बॉर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव को मिट्टी दी गई। इसी के साथ ही पूरे दिन पशु चिकित्सालय में जीव प्रेमियों की भीड़ एकत्रित रही। इस सम्बन्ध में वन-विभाग ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जाँच करने का आश्वासन दिया गया है।