खाजूवाला, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खाजूवाला में पल्स पोलियो अभियान 2022 का शुभारंभ बीएसएफ कमांडेंट हेमंत कुमार यादव ने बच्चे को दवा पिलाकर किया। इस मौके पर चिकित्सालय स्टाफ तथा गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
चिकित्सा प्रभारी डॉ अमरचंद बुनकर ने बताया कि खाजूवाला में पल्स पोलियो अभियान तीन दिवस चलेगा। जिसमें प्रथम दिन रविवार को 46 बूथों पर 9483 बच्चों को दवा पिलाई गई तथा आगामी दो दिनों में टीम द्वारा घर-घर जाकर बच्चों को पल्स पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। जिसको लेकर विभाग ने अलग-अलग टीमें बना ली है। वही पल्स पोलियो दवा को लेकर जागरूकता भी लाई जा रही है।