खाजूवाला: अवैध देसी शराब सहित पुलिस ने पकड़ा एक आरोपी

खाजूवाला, खाजूवाला के चक 3 केजेडी आबादी से पुलिस ने अवैध देसी शराब के 62 पव्वे सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाजूवाला के चक 3 केजेडी आबादी में टावर के पास गली में बिना परमिशन व लाइसेंस के शराब बेचते हुए हनुमान बाबरी उम्र 35 वर्ष को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 62 पव्वे अवैध देसी शराब बरामद की गई है। पुलिस ने 19/56 एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की है।