60 हजार रुपए के नकली नोटो के साथ खाजूवाला पुलिस ने पकड़े दो आरोपी

खाजूवाला, खाजूवाला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 60 हजार रुपए के नकली नोटों सहित दो जनों को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी रामप्रताप वर्मा ने बताया कि सोमवार को खाजूवाला पुलिस ने राजीव सर्किल पर नाकाबंदी कर रखी थी, तभी सूचना मिली कि दो जने खाजूवाला बीएसएफ ग्राउंड के पास है, जिनके पास नकली नोट है। ये नोट खाजूवाला में चलाने का प्रयास किया लेकिन खाजूवाला में नकली नोट नही चलने के कारण वे रावला की ओर रवाना हो रहे है। तभी पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ा। जिनके पास से 60 हजार रुपए के नकली नोट मिले। जिसमे रामानंद से 36000 व रमेश से 24000 के नकली नोट जब्त किये गए। दोनों आरोपी खाजूवाला निवासी हैं। इनपर बीकानेर कोटगेट के नोडल पुलिस थाना में मामला दर्ज कार्रवाई की जाएगी। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि जयपुर में बीकानेर निवासी सुरेंद्र प्रजापत ने ये नोट उन्हें दिए है।