खाजूवाला: बैंक में किसान के थैले से युवती ने हजारों रुपए किए पार
बीकानेर। खाजूवाला में एसबीआई शाखा में रुपए जमा करवाने आए किसान का थैला काट रुपए चोरी हो गए। एएसआई श्रवण कुमार ने बताया कि किसान श्रवण कुमार पुत्र यालीराम कुहार निवासी चक 13 केवाईडी मंडी व्यापारी से एक लाख 67 हजार रुपए लेकर आया था। उसमें से 80 हजार जमा करवा दिए। उनकी डायरी में इंट्री के लिए एसबीआई शाखा में लगे एटीएम गया। वहां किसान की रेकी कर रही युवती ने किसान के बैग को कैंची से काटकर उसमें रखे 70 हजार रुपए पार कर दिए और 17 हजार रुपए किसान की ऊपर की जेब में सुरक्षित रह गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बैंक में सीसीटीवी कैमरे के आधार पर युवती की तलाश शुरू की है। इस संबंध में अभी तक किसान ने मुकदमा दर्ज नहीं करवाया।