खाजूवाला, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से को पत्र भेजकर इंदिरा गांधी नहर परियोजना के अधीन आने वाली नहरों के लिए अतिरिक्त सिंचाई पानी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है।
विधायक ने बताया कि वर्तमान में सरसों, गेहूं और चने की फसलों का बीजान किया हुआ है। उन्होंने कहा है कि आने वाले समय में पश्चिमी राजस्थान में गर्मी अधिक होने से फसलें नष्ट होने की संभावना रहेगी। इसके मद्देनजर फसलों को पकाने के लिए इंदिरा गांधी नहर परियोजना की सभी नहरों में अतिरिक्त पानी की आवश्यकता है। इसके मद्देनजर उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह करते हुए केन्द्रीय जल संसाधन मंत्री से वार्ता कर बीबीएमबी चंडीगढ़ से अतिरिक्त पानी दिलवाने की मांग की है।
इ.गा.न.प. के अधीन आने वाली नहरों में अतिरिक्त सिंचाई पानी की मांग, CM को लिखा पत्र
