बॉर्डर पर आसमान में चमकी रोशनी, 100 किमी तक दिखी, भारत से पाकिस्तान की तरफ जाने और धमाका होने का दावा

उल्का पिंड अथवा कोई सेटेलाइट के धरती की तरफ आने का अनुमान

एजेंसियां जुटी पता लगाने में, हो सकती है कोई खगोलीय घटना

खाजूवाला, भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर करीब सौ किलोमीटर की परिधि में बुधवार रात आसमान में रोशनी चमकती नजर आई। चंद सैकेंड के लिए यह रोशनी भारत की तरफ से पाकिस्तान जाते दिखाई दी। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्र के लोग धमाके की आवाज आसमान में गूंजने का दावा कर रहे हैं। घटना के बाद सीमा सुरक्षा बल, आर्मी इंटेलीजेंस समेत एजेंसियां सक्रिय हो गईं। अभी इसे खगोलीय घटना या किसी सेटेलाइट के आसमान से धरती की तरफ आने और घर्षण से उसमे विस्फोट होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

जवानों ने भी देखा:-
बीकानेर के खाजूवाला से लगती सीमा से लेकर श्रीगंगागनर जिले के रावला से आगे तक करीब सौ किलोमीटर लम्बाई में बॉर्डर पर रात साढ़े आठ बजे आसमान में तेज गति से चमकती कोई वस्तु पूर्व से पश्चिम की तरफ जाते दिखाई दी। यह वस्तु पीछे लम्बाई में चमकीली रोशनी छोड़ती नजर आ रही थी। इससे एक बारगी सीमावर्ती क्षेत्र के लोग कोई मिसाइल दागी होने की आशंका से सहम गए। चंद सैकेंड में ही पाकिस्तान की सीमा में जाकर इस रोशनी में धमाका होने की आवाज सुनाई पड़ी। बीएसएफ के बॉर्डर पर तैनात जवानों ने इसे देखा। सोशल मीडिया पर इसका एक वीडियो भी वायरल हो गया।

बीएसएफ की जी ब्रांच और आर्मी इंटेलीजेंस के अधिकारी भी इसकी वास्तविकता की पड़ताल में जुट गए। आसमान में रोशनी दिखने और धमाका होने की तो पुष्टि हो गई, लेकिन घटना क्या थी, इसेे लेकर देर रात तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई। प्रारंभिक तौर पर एजेंसियां इसे आसमान में कोई उल्का पिंड के टूटकर धरती की तरफ आने की घटना मान रहे हैं। साथ ही किसी सेटेलाइट के वायुमंडल में घुसने और घर्षण से उसमें धमाका होने का अनुमान भी लगाया गया है। संभागीय आयुक्त नीरज के पवन ने भी आसमान में रोशनी देखे जाने की पुष्टि की है। कलक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि इस घटना की जानकारी जुटा रहे हैं।