अग्रवाल धर्मशाला के लिए भामाशाहों ने जमीन देने व कमरे बनवाने की घोषणा की
खाजूवाला. अग्रोहा हिसार हरियाणा से रवाना हुई माता महालक्ष्मी जनचेतना रथ यात्रा शुक्रवार को खाजूवाला पहुंची। यह यात्रा माता के मंदिर के लिए में 500 करोड़ रुपए के निर्माण के साथ समाज को संगठित करने और भाईचारा बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसमें 18 रथ बनाकर देशभर में समाज को जागृत करने के उद्देश्य से यात्रा निकाली जा रही है। यात्रा में पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश सहसचिव ज्ञान ज्योति गुप्ता, बीकानेर से नरेंद्र अग्रवाल, जिला महिला अध्यक्ष शशि गुप्ता, रमेश अग्रवाल, गोशाला अध्यक्ष मोहन सियाग, रमेश बंसल, शंकर पारीक, रामप्रताप भादू, वेदप्रकाश अरोड़ा, भूषण जिंदल, पवन अग्रवाल, महावीर मित्तल, अनिल जिंदल, सतीश बंसल, विनोद गुप्ता, हरीश बंसल, दिनेश बंसल, लोकेश अग्रवाल, कमल अग्रवाल व खाजूवाला के अग्रवाल समाज के सभी बंधु एवं सर्व समाज के गणमान्य लोग इस यात्रा में सम्मिलित रहे। यात्रा में मां लक्ष्मी का पूजन करणी मंदिर में किया गया। इसके बाद मुख्य मार्गों से होते हुए दुर्गा मंदिर में माताजी की आरती कर स्वागत किया गया और हनुमान मंदिर में यात्रा का समापन किया गया। इसमें समाज के मुख्य श्याम बंसल द्वारा खाजूवाला में अग्रवाल समाज की धर्मशाला के लिए 3 बीघा भूमि निशुल्क देने की घोषणा की। वहीं पवन अग्रवाल द्वारा दो कमरे, रमेश बंसल, हरीश बंसल, नरेंद्र बंसल, महावीर मित्तल आदि ने एक-एक कमरा बनवाने की घोषणा की।