खाजूवाला, खाजूवाला के ग्राम पंचायत 20 बीडी में घर-घर औषद्यी पौधा वितरण अभियान के तहत ग्रामीणों को औषधीय पौधे मंगलवार को वितरण किए गए। इस दौरान सरपंच चेतराम भाम्भू ने औषधीय पौधों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि इन पौधों से हमें अनेक प्रकार से लाभ मिलता हैं। नर्सरी से प्राप्त औषधीय पौधे गिलोय, अश्वगंधा, तुलसी, कालमेघ आदि औषधीय पौधों का वितरण किया गया। वहीं ग्रामीणों ने आग्रह किया गया कि इन पौधों को अपने घरों में लगाएं तथा इनका लाभ लेंवे। कोरोना काल में इन पौधों द्वारा निर्मित काढ़ा ने लोगों की इम्यूनिटी बढ़ाने में विशेष सहयोग किया था। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी भरत चौहान, दलीप सहारण, आदूराम सहित अनेकों ग्रामीण उपस्थित रहे।
20 बीडी में ग्रामीणों को बाँटे औषधिय पौधे
ByR.Khabar Team
Aug 4, 2021 ##20 BD, ##bikaner, ##house-to-house medicine plan, ##khajuwala news, ##rajasthan, ##rkhabar, ##rkhabar.com
