खाजूवाला, भारतीय किसान संघ खाजूवाला ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन देकर खाजूवाला के विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग की है।
अध्यक्ष खेमाराम जाट ने बताया कि खाजूवाला में 1 अप्रैल से सरसों की सरकारी खरीद शुरू होनी थी, जो अब तक नहीं हुई है। सरसों का सरकारी केंद्र को शुरू करने की मांग की गई है। सर्दी की वजह से रबी की फसल खराब हो गई थी, स्थानीय प्रशासन ने 40 से 50% नुकसान माना है। इसलिए तुरंत प्रभाव से बीमा एवं मुआवजा किसानों को दिलवाने की मांग की गई है। रबी फसल की सरसों चना की गिरदावरी पटवारी एवं बैंकों द्वारा गलत किसानों के नाम दर्ज है। ऑनलाइन जानकारी लेने पर किसान को पता चलता है। जबकि नुकसान किसान को होगा। तुरंत सर्वे करवाकर का स्थिति रिपोर्ट लेने की मांग की है। खाजूवाला विधानसभा को जिला बनाने और अनूपगढ़ में शामिल नहीं करने की मांग भी की गई है। इस अवसर पर रामसिंह राजपुरोहित, बजरंग पुरी, शिवदत्त सिग्गड, प्यारेलाल, शीशपाल हुड्डा, राजेंद्र सिंह राठौड़, संतलाल हुड्डा, दोलताराम भील, शंकर जाट, मोहन सिंह शेखावत आदि उपस्थित रहे।