एक ही नहर के किसानों में अलग-अलग गुट, SDM व XEN को दिया ज्ञापन


खाजूवाला, खाजूवाला क्षेत्र में नहरों को लेकर किसानों में अलग-अलग गुट बनते नहर आ रहे है। गुरुवार को कुछ किसानों ने उपखण्ड अधिकारी व सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता को ज्ञापन देकर मांग की है कि मोघों के साथ छेड़छाड़ नहीं की जाए।


किसान हसन, पृथ्वीराज, सुरेश कुमार, भैरू सिंह सहित दर्जनों किसानो ने अवगत करवाया कि केवाईडी नहर के निर्माण के बाद 61 हैड से 145 आरडी तक प्रशासन ने मोघे लगाये। जिसमें 126 आरडी से 140 आरडी तक तथा 126 आरडी के भागू माईनर के सभी मोघों का दुरस्तीकरण का कार्य सही ठंग से कर दिया गया है। पिछली पैरायटी में विधायक ने नहर का दौरा किया तो टेल पर पानी पूरा था। अब कुछ लोगों द्वारा टेल पर धरना लगाकर प्रशासन पर गलत तरीके से दबाव बनाकर द्ववेतापूर्वक तथा अपने राजनीति रोटियां सेकने के लिए 126 आरडी से 140 आरडी तक तथा 2 बीजीएम से 6 बीजीएम तक के मोघों का छेड़छाड़ करवाना चाहते है। जबकि इन मोघों का पूर्व में दो बार दुरस्तीकरण हो चुका है तथा पानी अपनी निर्धारित मात्रा में ले रहे है। 61 हैड से 128 क्यूसेक पानी चलाकर 126 आरडी पर पानी गेज पूरा किया जावे तथा टेल पर पानी फीड किया जावे तथा झारे में 126 आरडी के पीछे के सभी मोघों को समान हिस्से में पानी मिले क्योंकि 126 आरडी के नीचे सभी मोघे टेल के है। सभी को टेल के मोघे माना जावे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर किसी के दबाव में इन मोघों के साथ छेड़छाड़ नहीं किया जावे अगर ऐसा होता है तो मजबूरन किसानों को धरना प्रदर्शन करना पड़ेगा।