मामूली बारिश से सड़को पर हुआ कीचड़, दुपहिया वाहन चालक हुए चोटिल

खाजूवाला, क्षेत्र में जमकर बारिश हुई भी नहीं कि इन ईट भट्ठो के आसपास कच्चे रास्तों के साथ-साथ पक्की सड़क पर दुपहिया वाहन चालकों को भी काफी परेशानी हुई। इन भट्ठो पर काम करने वाली मशीनों के जरिए सड़क पर कीचड़ बिखेर दिया जाता है। जिसके चलते दुपहिया वाहन चालकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। खाजूवाला से 17 केवाईडी सड़क मार्ग पर अनेक भट्ठे जो सड़क किनारे संचालित है। मुख्य सड़क पर इन ईट भट्ठो के वाहन अक्सर कच्चे इंटे लेकर चलते हैं। जिससे ज्यादातर इंटे गिरने के कारण सड़क पर धूल मिट्टी जमा हो जाती है। मामूली सी बरसात में ही सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर दिक्कत दुपहिया वाहन चालकों को हो रही है। मंगलवार को हुई हल्की बारिश से ही इस मुख्य सड़क मार्ग पर अनेक दुपहिया वाहन चालक इस कीचड़ के कारण फिसल कर गिर गए। जिन्हें मामूली चोट भी आई। इंटे पकाने के लिए मिट्टी तैयार करने वाली मशीनें कई बार सड़क पर कीचड़ गिरा देती है जिससे कई बार हादसा होने की आशंका बनी रहती है।