खाजूवाला, कृषि आदान विक्रेताओं का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त निदेशक कृषि कैलाश चौधरी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सभागार में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में विक्रेताओं को गुणवत्ता पूर्वक आदान विक्रय करने, राजकिसान सुविधा एप्प कृषकों को डाउनलॉड करवाने तथा अधिनियम के अनुसार ही आदान विक्रय करने के बारे में बताया गया।
सहायक निदेशक कृषि भैराराम गोदारा ने आदान विक्रेताओं को आवश्यक रिकॉर्ड संधारण, प्राधिकार प्रक्रिया एवं आदान नमूनों के आहरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। सहायक निदेशक कृषि ने कीटनाशी अधिनियम, बजी अधिनियम तथा उर्वरक नियंत्रण आदेशों के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की। कृषिवेक्षक धन्नाराम ने लाईसेंस प्रक्रिया तथा राज किसान पोर्टल के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रशिक्षण शिविर में खाजूवाला, पूगल तथा दंतौर क्षेत्र के आदान विक्रेताओं ने भाग लिया।