शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य एवं बीएलओ कार्य से मुक्त करवाने के लिए उपखंड कार्यालय पर दिया गया धरना

खाजूवाला, खाजूवाला उपखंड कार्यालय के सामने शिक्षकों ने गुरुवार को आंशिक धरना दिया। यहां शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्य एवं बीएलओ कार्य से मुक्त करने की मांग की गई। वही निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं उपखंड अधिकारी खाजूवाला को ज्ञापन भी दिया गया।


शिक्षक नरेंद्र भार्गव ने बताया कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम की धारा 27 के अनुसार शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य करवाया जाना वर्जित है। भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा इस हेतु आदेश भी प्रसारित किया है। शिक्षा विभाग के अतिरिक्त अन्य 12 विभागों के कर्मचारियों को निर्वाचन विभाग व आयोग भारत सरकार द्वारा बीएलओ कार्य के लिए अधिकृत किया गया है। फिर भी 90% बीएलओ शिक्षकों को ही लगाया जा रहा है। जिसके विरोध स्वरूप गुरुवार को उपखंड कार्यालय के सामने दर्जनों शिक्षकों ने आंशिक धरना दिया।
इस मौके पर लालूराम बिस्सू, देवीलाल, सावन खां, रामचंद्र, हर्ष कुमार, सुदेश, सागर मीणा, लखविंदर सिंह, गणेश कुमार, डालूराम, मिश्र सिंह, राजेंद्र, रोहित, चैन सिंह, रमेश कुमार, कृष्ण लाल, श्याम राम व शिवकुमार सहीत लगभग 75 शिक्षकों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा।