खाजूवाला: एक क्विंटल सड़ी-गली मिठाइयों को करवाया नष्ट, नमूचे जांच के लिए भेजे

खाजूवाला: एक क्विंटल सड़ी-गली मिठाइयों को करवाया नष्ट, नमूचे जांच के लिए भेजे

खाजूवाला। आमजन को शुद्ध एवं पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से शुद्ध आहार-मिलावट पर वार अभियान के तहत बुधवार को जिला कलक्टर व खाजूवाला एसडीएम रमेशकुमार के सुपरविजन में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने खाजूवाला में विभिन्न संस्थानों पर निरीक्षण एवं नमूने लिए। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुकेश मीणा ने बताया कि खाजूवाला में 6 होटल व कारखानों में मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, घी, दही, दूध, मावा मिठाई के कुल 26 नमूने लिए गए। इस दौरान लगभग एक क्विंटल सड़ी-गली मिठाइयों को नष्ट करवाया गया। संस्थानों को साफ सफाई रखने, फूड लाइसेंस डिसप्ले करने, फूड हैंडलर्स का मेडिकल करवाने, पेस्ट कंट्रोल करवाने के निर्देश प्रदान किए गए। नमूनों को जांच के लिए जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला भिजवाया जाएगा। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के समय खाद्य सुरक्षा अधिकारी राकेश गोदारा, सुरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।