2 केवाईएम में एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, किसानों को दी गई फसल सम्बन्धी जानकारी

खाजूवाला, खाजूवाला में कृषि विभाग द्वारा गुरुवार को चक 2 केवाईएम में आत्मा योजनान्र्तगत एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें किसानों को खरीफ फसल में रोग कीटों एवं उनके निवारण के उपाय बताए गए।
सहायक कृषि अधिकारी खाजूवाला सुभाषचन्द्र ने बताया कि एक दिवसीय कृषि प्रशिक्षण शिविर में किसानों को खेती सम्बन्धी जानकारियां दी गई। इस दौरान किसानों को खरीफ फसल में रोग कीटों एवं उनके निवारण के उपाय बताए गए। विशेषकर मूँग फसल में सफेद हरे मच्छर एवं सुन्डी से फसल बचाव हेतु उपयुक्त दवाई बताई गई। प्रशिक्षण में सहायक कृषि अधिकारी खाजूवाला सुभाषचन्द्र, कृषि पर्यवेक्षक दिनेश कुमार एवं किसान भूपराम खिलेरी, विकास बेनीवाल, मालाराम, कृष्णलाल सहू आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर विभागीय महत्वपूर्ण योजनाओं जैसे डिग्गी, फव्वारा, कृषि यंत्र, प्रदर्शन, मिनिकीट आदि के अनुदान से सम्बन्धित जानकारियां दी गई।