बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन से फेंकी दो किलो हेरोइन के पैकेट मिले

मौके से रोशनी करने वाली बॉल और प्लास्टिक की जालीदार थैली भी बरामद

खाजूवाला, सीमावर्ती खाजूवाला क्षेत्र में बुधवार सुबह बॉर्डर से करीब दो किलोमीटर अंदर भारतीय सीमा में एक खेत में दो किलो हेरोइन बरामद हुई है। सीमा सुरक्षा बल के गश्ती दल ने मंगलवार देर रात चमकीली वस्तु दिखने पर अधिकारियों को सूचना दी। अंधेरा होने के चलते सुबह अधिकारियों ने मौका मुआयना कर एक-एक किलो के दो पैकेट में रखी यह हेरोइन बरामद की। इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब दस करोड़ रुपए आंकी गई है। बीएसएफ ने खाजूवाला पुलिस को मौके से मिले हेरोइन के दो पैकेट के साथ जालीदार थैली और एक बॉल सुपुर्द की है।

भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा की संग्रामपुर चौकी क्षेत्र में सीमा पार से तस्करी कर ड्रोन के माध्यम से फेंकी गई हेरोइन को बरामद किया गया है। यह कुछ दिन पूर्व यहां ड्रोन के माध्यम से गिराई होने की आशंका है। बीएसएफ और पुलिस की सीमावर्ती क्षेत्र में सक्रियता के चलते तस्कर हेरोइन की इस खेप को उठाकर ले जाने में कामयाब नहीं हुए। ड्रोन से घुसपैठ को लेकर इन दिनों में कोई मामला सामने नहीं आया, ऐसे में पुख्ता तौर पर नहीं कहा जा सकता कि सीमापार से तस्करी की यह वारदात किस दिन की गई।

पुलिस ने अज्ञात पर दर्ज किया मुकदमा:-
खाजूवाला थानाधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। हेरोइन व अन्य बरामद सामान सीज कर लिया गया है। हेरोइन बरामदगी वाली जगह खाली पड़ी बंजर भूमि अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से करीब दो किलोमीटर अंदर है। आशंका है कि सीमापार से यह खेप पाकिस्तानी ड्रोन से भारतीय सीमा में गिराई गई होगी।

सब्जी पैकिंग वाली थैली में हेरोइन-
खेत में मिले हेरोइन के पैकेट की प्रारंभिक पड़ताल के मुताबिक हेरोइन के दोनों पैकेट के साथ सब्जी पैकिंग करने वाली प्लास्टिक की डिस्पोजल जालीदार थैली मिली है। हरे रंग की यह थैली काफी पुरानी हो चुकी होने से गलने की स्थिति में मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि यह खेप एक महीने या इससे अधिक समय पहले गिराई हो सकती है। जमीन बंजर है और खेती नहीं होने के चलते ग्रामीणों की आवाजाही नहीं रहती। ऐसे में किसी को पता नहीं चला। मंगलवार को बीएसएफ की रूटीन गश्त के दौरान यह नजर आई।

रात को संकेत के लिए रोशनी बॉल:-
जमीन पर गिरते ही रोशनी करने वाली रबड़ की एक बॉल मौके से बरामद हुई है। जो हेरोइन की खेप ड्रोन से गिराई होने की आशंका को पुख्ता कर रही है। रात में ड्रोन से हेरोइन के पैकेट के साथ इस तरह की बॉल गिराई जाती है। जमीन पर बॉल गिरते ही चमकीली रोशनी उत्पन्न होती है। जिससे तस्करों को संकेत मिल जाता है कि हेरोइन के पैकेट किस जगह गिरे हैं।