नहरबन्दी समाप्त होने के बाद भी लोगों को नहीं मिल रहा पेयजल

खाजूवाला, खाजूवाला नगरपालिका क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सही रूप से नहीं होने पर नाराज मोहल्ले वासियों ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया। यहां कोई अधिकारी नहीं मिलने के कारण नाराज मोहल्लेवासियों ने उपखण्ड अधिकारी के नाम का ज्ञापन नायब तहसीलदार सपना सोनी को देकर जल आपूर्ति सही रूप से करवाने की मांग की है।


मोहल्लेवासी सुमेरमल, दिव्यांशु, सतपाल, देवाराम, नरसी व संदीप आदि ने ज्ञापन में अवगत करवाया कि नहरबन्दी के दौरान पेयजल की उपलब्धता नहीं होने के कारण पानी नहीं मिल पाया। लेकिन अब नहरबन्दी समाप्त हो चुकी है और जल का वितरण विभाग के कर्मचारियों द्वारा मनमाने तरीके से किया जा रहा है। भैरू मोहल्ला लाईन में पिछले काफी समय से पानी नहीं आ रहा है। जिसके कारण काफी परिवारों को पेयजल समस्या का सामना करना पड़ रहा है। मोहल्लेवासियों ने आरोप लगाया कि असमान पेयजल वितरण के कारण कई वार्ड पानी को तरसते रह जाते है। विभागीय कर्मचारी जो रजिस्टर सन्धारण कर रहे है। वह गलत दर्शाया गया है। वार्ड नम्बर 17 में पेयजल आपूर्ति 8 दिनों से 12 दिनों के बीच की जा रही है। जबकि अन्य वार्डों में यह समय अवधी बहुत कम है। ऐसा कोई तरीका नहीं है। लोगों ने मांग की है कि जल आपूर्ति को सही रूप से करवाई जाए।