कोटा, राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर सीमलिया कस्बे के निकट मंगलवार तड़के एक निजी स्लीपर बस ट्रेलर से टकराने के बाद पलट गई। इस हादसे में बस के चालक सहित 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए, इनमें से 5 गंभीर घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस के अनुसार इस हादसे में मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले के निवासी नारायण सिंह (38), उत्तर प्रदेश के झांसी जिले के निवासी वीरेंद्र (32), उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के निवासी जितेंद्र सिंह (35) व उत्तर प्रदेश के ही मैनपुरी जिले के निवासी जीतू सिंह (32) की मौत हुई है। इस बस को नारायण चला रहा था। सभी घायल यात्री यूपी, बिहार व मध्यप्रदेश के निवासी हैं।
बस में दो चालक थे, दोनों की जान गई: बस में दो चालक थे। हादसे में दोनों बस चालकों की मौत हो गई, जबकि सहायक गंभीर घायल हो गया। मृतक बस चालक नारायण सिंह के बड़े भाई ने बताया कि नारायण दो साल से इस बस का चालक था, वहीं दूसरा बस चालक जीतू सिंह चौहान था। बस की सफाई करने के लिए सहायक विक्रम धाकड़ को लगा रखा था। हादसे में नारायण व जीतू की मौत हो गई।
गुटखा थूकने के चक्कर में खोया नियंत्रण
बस में करीब 50 यात्री थे। कोटा-बारां हाईवे पर सीमलिया कट के पास बस चालक ने गुटखे की पीक थूकने की कोशिश की, तभी उसका नियंत्रण बिगड़ा और बस ने हाईवे पर खड़े बजरी से भरे ट्रेलर के पीछे से टक्कर मारी। ट्रेलर के पीछे के हिस्से में कोने पर बस की टक्कर लगी और बस आगे जाकर अनियंत्रित हो गई। चालक जब तक संभलता, तब तक बस पलट गई।
नींद में थे यात्री, मची चीख-पुकार
जब हादसा हुआ, तब अधिकतर यात्री नींद में थे। यात्रियों को पता ही नहीं चला कि यह सब कैसे हो गया। कोई समझ पाता या संभल पाता, इससे पहले ही दर्दनाक हादसा हो गया। जैसे ही बस पलटी यात्रियों की चीख-पुकार मच गई। बस जिस तरफ गिरी उसका एक साइड के पूरे हिस्से के परखच्चे उड़ गए। सीमलिया थाना थानाधिकारी योगेश शर्मा ने बताया कि बस के कैबिन में 3 लोगों के शव बुरी तरह फंसे थे। इन शवों को बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर कोटा ग्रामीण एसपी कावेंद्र सिंह सागर भी पहुंचे।