rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

बीकानेर सहित अन्य रूटों पर प्राइवेट व लोक परिवहन बसों के पहिए थमे, यात्रियों को उठानी पड़ी भारी परेशानी

खाजूवाला, हिट एंड रन कानून में संशोधन के विरोध में खाजूवाला उपखंड मुख्यालय पर मंगलवार को वाहन चालकों ने कानून को वापस लेने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए आक्रोश जताया। खाजूवाला जीप स्टैंड यूनियन के अध्यक्ष देवकरण स्वामी के नेतृत्व में वाहन चालकों ने राजीव सर्किल चौराहा पर नारेबाजी कर रोष जताया और एक घँटा वाहनों को सड़क पर खड़ा रखकर चक्काजाम कर दिया। इसके पश्चात बस, ट्रक, ऑटो, जीप, कार, ट्रैक्टर आदि यूनियन के वाहन चालकों ने एसडीएम कार्यालय तक आक्रोश रैली निकाली और एसडीएम श्योराम को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बस ड्राईवर लियाकत अली, टैक्सी यूनियन के देवकरण, कार यूनियन के जुल्फिकार पड़िहार सहित सभी वाहन चालकों ने ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार की तरफ से हिट एंड रन कानून में बदलाव किया गया है, जो अब नए बदलाव के तहत 7 लाख का जुर्माना और 10 साल की सजा का प्रावधान किया गया है। एक तरफ तो ड्राइवरों को समय पर वेतन नहीं मिलता और ऐसे में इस तरह के कानून और परेशानी बढ़ाने वाले हैं।

इसलिए केंद्र सरकार ने हिट एंड रन कानून के प्रावधानों पर दोबारा से विचार नहीं किया तो उग्र आंदोलन करेंगे, जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी। वहीं हिट एंड रन एक्ट के विरोध में वाहन चालकों, ट्रक-बस यूनियन व टैक्सी यूनियन की हड़ताल के चलते ट्रकों, बसों व टैक्सियों के पहिये थम से गए हैं। ऐसे में जहाँ यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, वहीं व्यापारियों को भी सामान लाने व ले जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा बीकानेर सहित अन्य रूटों पर प्राइवेट व लोक परिवहन बसों की हड़ताल के चलते यात्री जगह-जगह भटकने को मजबूर हुए। इस दौरान देवकरण स्वामी, मनोहर सिंह, जुल्फिकार पड़िहार, अकरम पड़िहार, कुलविंद्र सिंह, मुख्तयार सिंह, महावीर प्रसाद, राजेश, अनवर अली, धर्मपाल, हीरालाल, भूपेंद्र, विनोद सहित बसों, ट्रकों, टैक्सी व छोटी गाड़ियों के ड्राईवर मौजूद रहे।