rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

खाजूवाला, नशे के खिलाफ नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्युरो जोधपुर के सानिध्य में जन जागृति अभियान के तहत खाजूवाला में शुक्रवार शाम को थाना चौराहे से मुख्य बाजार में सीमासुरक्षाबल के जवानो, नारकोटिक्स विभाग जोधपुर की टीम और सीमाजन कल्याण समिति के पदाधिकारी व मंडी के प्रबुद्धजनों ने रैली में भाग लिया।

समिति के पुरुषोत्तम सारस्वत ने बताया कि सीमाजन कल्याण समिति एवं सीमासुरक्षाबल 114 बटालियन खाजूवाला के द्वारा सीमांत क्षेत्र मे नशाखोरी, अवैध नशे का व्यापार पर जनमानस को सक्रियता दिखाने और अंकुश लगाने पर मुहिम के तहत अभियान चलाया जा रहा है। नशा नाश का कारण है और सीमावर्ती क्षेत्र मे नशा तेजी से पाँव पसार रहा है क्षेत्र का युवा इसकी चपेट में आ रहा है। जरूरत है सभी जागरूक होकर नशे का विरोध करे।अपील की है कि आमजन पुलिस व सीमासुरक्षाबल का सहयोग कर नशाखोरो, तस्करो पर अंकुश लगाने में सहयोग करे। इस मौके पर मुख्य चौराहा पुलिस थाने के पास से रैली का शुभारंभ हुआ जोकि उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, आबकारी थाना होते हुए हॉस्पिटल चौराहा, सोसायटी रोड, सदर बाजार, सब्जी मंडी, मीणा मार्केट होते हुए पुलिस चौराहे खाजूवाला पहुंची, यहां रैली का समापन हुआ।

रैली के समापन पर नितिन कुमार चौबे सहायक निदेशक नारकोटिक्स कन्ट्रोल ब्यूरो जोधपुर ने नशे के अवगुण और रोकथाम मे जनभागीदारी के लिऐ आह्वान किया। सहायक कमाडेंट विनोद बड़सरा सीमासुरक्षाबल 114, बनवारीलाल भादू अध्यक्ष, बृजलाल चाहर, राजेंद्र आचार्य, तीर्थराज, प्रदीप भाम्भू, महावीर, सुनिल सैनी, रामस्वरूप, मंगल सिह, जे.एस.सन्धू , जयपाल मण्डा, फुलदास स्वामी, नरेन्द्र भार्गव, कमल औझा, काशीशर्मा, प्यारेलाल काला, नरसी खाती, राजकुमार ठोलिया, पुनित शर्मा, धनराज पारीक, रविन्द्र अत्री, हरिकृष्ण अग्रवाल, ओम राजपुरोहित, अमित ज्याणी, जगविन्द्रसिह उपस्थित रहे। इस मौके पर स्थानीय पुलिस और गणमान्यजन, व्यापारी, दुकानदार, छात्रशक्ति, सभी का रहा सहयोग। रैली में नशा नही करने, अवैध नशे पर अंकुश लगाने मे पुलिस, प्रशासन का सहयोग करने की अपील की गई।