rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

इस दुकान पर मारा छापा, 255 नकली घड़ियां-चश्मे जब्त

बीकानेर। जूनागढ़ के पास शांति टावर की एक दुकान में कंपनी के नाम पर नकली घड़ियां और चश्मे बेचे जा रहे थे। पुलिस ने दबिश देकर माल जब्त कर लिया और कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है।

कंपनी प्रतिनिधि और लीगल एडवोकेट गौरव तिवाड़ी की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को शिकायत की गई थी बीकानेर में टाइटन और फास्टट्रैक की नकली घड़ियां और चश्मे बेचे जा रहे हैं। एसआई गौरव बोहरा ने जूनागढ़ के पास शांति टावर की दूसरी मंजिल पर दुकान नंबर 207 एसके बेल्ट में दबिश दी और तलाशी ली तो वहां टाइटन की 61 और फास्टट्रैक की 151 हाथ घड़ी बरामद हुई। इसके अलावा फास्टट्रैक के 40 चश्मे भी मिले। कंपनी प्रतिनिधियों ने ओरिजनल हाथ घड़ी और चश्मों से मिलान और जांचकर बताया कि बरामद माल नकली है। कंपनी की घड़ियों में बार कोड और सीरियल नंबर होते हैं जो बरामद नकली घड़ियों में नहीं थे। इसके अलावा चश्मों में भी सीरियल नंबर नहीं थे।

पुलिस ने नकली माल जब्त कर लिया और दुकान पर मौजूद सुभाषपुरा निवासी रोकेन्द्रसिंह बड़गुर्जर से पूछताछ की तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। कोटगेट पुलिस थाने में कॉपीराइट एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है जिसकी जांच एसएचओ मनोज शर्मा करेंगे। दुकानदार रोकेन्द्रसिंह को नोटिस दिया जाएगा।