राजस्थान: पेपर लीक मामले में फिर बड़ा एक्शन, एक साथ 24 एसआई पर कसा शिकंजा, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान से बड़ी खबर सामने आई है, जंहा पुलिस उप निरीक्षक भर्ती परीक्षा-2021 पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस ने एक बार फिर बड़ा एक्शन लिया है। RPSC के तत्कालीन सदस्य रामूराम राइका के बेटा-बेटी सहित 24 उपनिरीक्षकों को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया। जानकारी के अनुसार बीते दो महीने में करीब 40 ट्रेनी एसआई को नौकरी से हटाया जा चुका है।

गौरतलब है कि पुलिस महानिदेशक यूआर साहू ने जयपुर-जोधपुर पुलिस कमिश्नर सहित सभी रेंज आईजी को एसआई पेपर लीक, डमी अभ्यर्थी व नकल कर थानेदार बनने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसओजी की कार्रवाई में जिन थानेदारों के खिलाफ परीक्षा से पहले पेपर लेकर, डमी अभ्यर्थी बैठाकर और परीक्षा में अन्य सामग्री से नकल कर पकड़े जाने वालों की स्पष्ट पुष्टि हो चुकी है। ऐसे थानेदारों को चिह्नित कर कार्रवाई की जा रही है।

जोधपुर सहित अजमेर और उदयपुर में भी कसा शिकंजा:-

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने शुक्रवार रात आदेश जारी कर आरपीएससी के पूर्व सदस्य रामूराम राइका के बेटे देवेश राइका, बेटी शोभा राइका के साथ थानेदार बनी मोनिका जाट, नीरज कुमार यादव व सुरेन्द्र कुमार बगडिय़ा को राजस्थान पुलिस एक्ट 39 के तहत सेवा से डिस्चार्ज किया है। इन पांचों थानेदारों को जयपुर कमिश्नरेट अलॉट हुआ था। इसके अलावा जयपुर रेंज आईजी अजयपाल लांबा ने एकता, अविनाश पलसानिया, सुरजीत सिंह यादव, राकेश और विजेंद्र कुमार को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए है।

जोधपुर सहित अजमेर और उदयपुर में भी कसा शिकंजा:-

जानकारी के अनुसार जोधपुर कमिश्नर राजेन्द्र सिंह ने श्रवण कुमार, इंदुबाला, भगवती और प्रेमसुखी को बर्खास्त किया है। इसके अलावा अजमेर रेंज आईजी ओमप्रकाश ने सुभाष बिश्नोई को बर्खास्त किया। वहीं, उदयपुर रेंज आईजी राजेश मीना ने राजेश्वरी, मनोहर लाल गोदारा, विक्रमजीत बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई और श्याम प्रताप सिंह को बर्खास्त किया।

बीकानेर में चार और उपनिरीक्षक बर्खास्त:-

बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश ने शुक्रवार को चार और उपनिरीक्षकों को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया। आदेश के मुताबिक उपनिरीक्षक मनीष बेनीवाल पुत्र श्रवण कुमार, जयराज सिंह पुत्र आसूसिंह, अंकिता गोदारा पुत्री श्यामसुंदर और मनीषा सिहाग पुत्री अर्जुनराम को राजकीय सेवा से बर्खास्त कर दिया गया। इन चारों उपनिरीक्षकों को श्रीगंगानगर जिला आबंटित था।

बीकानेर रेंज आईजी ने चार दिन पहले उपनिरीक्षक मंजू बिश्नोई एवं श्रवण कुमार गोदारा को सेवा से बर्खास्त किया था। इससे दो महीने पहले प्रशिक्षु उप निरीक्षक श्रीगंगानगर के करणपाल गोदारा, जगराम, मनीष बेनीवाल, श्रवण कुमार, मनीष, अंकिता गोदारा, बीकानेर की मंजू विश्नोई और हनुमानगढ़ की मंजू देवी को निलंबित किया था। बीकानेर रेंज के अलावा जयपुर, उदयपुर और कोटा रेंज के 11 प्रशिक्षु एसआई को भी निलंबित किया गया था।