राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान

राजस्थान बजट पर बड़ा अपडेट, इस दिन आएगा भजनलाल सरकार का दूसरा बजट; होंगे कई बड़े ऐलान

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होने जा रहा है। राज्य सरकार ने बजट पेश करने की तारीख भी तय कर दी है। सरकार 19 फरवरी को विधानसभा में अपना बजट पेश करेगी। भजनलाल सरकार का यह दूसरा बजट होगा। बता दें कि यह बजट सत्र दो चरणों में चलेगा। बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन यानी 31 जनवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा। वर्तमान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े की नियुक्ति कुछ समय पहले ही हुई है। ऐसे में उनका यह पहला अभिभाषण होगा। इसके बाद इस अभिभाषण पर बहस होगी। सात फरवरी को अभिभाषण पर हुई बहस पर सीएम जवाब पेश करेंगे। इसके बाद विधानसभा स्थगित हो जाएगी। विधानसभा का दूसरा सत्र 19 फरवरी से शुरू होगा। पहले ही दिन सरकार बजट पेश करेगी। बजट पेश करने के बाद उस पर बहस होगी। इसके बाद विभिन्न विभागों की मांगों पर बहस होगी। यह चरण मार्च मध्य तक चलने की संभावना है।