राजस्थान में दर्दनाक हादसा, नदी में डूबने से 7 की मौत
भरतपुर से बड़ी ख़बर सामने आई है। यहां क्षेत्र के बाणगंगा नदी में नहाने गए एक ही गांव के 8 युवकों में से 7 की डूबने से मौत हो गई है। सभी युवक जिले के बयाना थाना इलाके के श्रीनगर गांव के रहने वाल थे। रविवार की सुबह नहाने के लिए सभी पास के बाणगंगा नदी (Banganga River) आए थे। इस दौरान नहाने के क्रम में नदी के बीच गड्ढे में जाने से 7 युवक बह गए जबकि 1 किसी तरह बचकर बाहर निकल पाया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों ने युवकों की करीब 1 घंटे तलाशी की। जिसके बाद सभी 7 युवकों के शव बरामद किए गए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पंचायत समिति के विकास अधिकारी ने 2 शव को भरतपुर के आरबीएम अस्पताल और 5 शव को झील का बाड़ा अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।