rkhabar
rkhabar
rkhabar

rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar
rkhabar

राजस्थान: मौसम विभाग ने इन जिलों में किया बारिश का अलर्ट जारी, पढ़े पूरी खबर

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान के मौसम में अचानक बदलाव आने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में एक नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से उत्तर-पश्चिमी व उत्तरी राजस्थान के कुछ भागों में 27 फरवरी से 1 मार्च के दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष अधिकांश भागों में मौसम शुष्क बना रहेगा। जयपुर मौसम केंद्र ने 28 फरवरी के लिए अलर्ट जारी किया है, जिसमें झुंझुनूं, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगागर जिले में हल्की बारिश की प्रबल संभावना जताई गई है। सीकर जिले में मौसम बदलने के कारण गर्मी लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम विभाग के अनुसार 24 घंटे में प्रदेश के उत्तर पश्चिमी भागों में पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होगा। इससे मौसम बदलेगा और शेखावाटी अंचल व जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं हल्की बौछारें गिरने के आसार है।