राजस्थान: प्रदेश में मौसम विभाग ने 4 दिन तेज सर्दी का किया अलर्ट जारी

R.खबर ब्यूरो। राजस्थान, प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा 4 दिन भीषण सर्दी का अलर्ट जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार जयपुर, उदयपुर सहित कई जिलों में ओस की बूंदें जमी है। ऐसे में अब अगले सप्ताह मौसम बदलने का अनुमान जताया जा रहा है। तापमान में 1से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना है।

हालांकि आसमान बिल्कुल साफ रहेगा, उत्तरी हवाओं का असर रहेगा। सर्दी से लोगों को 28 जनवरी से राहत मिलने की संभावना है। आज सुबह जयपुर, उदयपुर, चूरू समेत कई जिलों में सर्दी का असर देखने को मिला।