फ्लैट में छापे जा रहे थे नकली नोट, पुलिस ने रेड मारकर मशीन सहित पकड़ी 24 लाख की नकली करंसी
श्रीगंगानगर जिले में नोट छापने की मशीन के साथ 24 लाख रुपए की नकली नोट पकड़े गए हैं। चंडीगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम ने ये कार्रवाई बुधवार सुबह 6 बजे सूरतगढ़ की ग्रीन रेजिडेंसी कॉलोनी के एक फ्लैट में छापा मारकर की।चंडीगढ़ पुलिस के पांच अधिकारियों ने इस रेड में 24 लाख रुपए के नकली नोटों की खेप पकड़ी। ये सभी नोट 500-500 रुपए के हैं। नकली नोट बनाने में इस्तेमाल लैपटॉप, प्रिंटर सहित अन्य सामान भी जब्त किया है।
कई शहरों में करते थे नोट सप्लाई
पंचकूला सेक्टर- 20 थाने के सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया- आरोपी यहां से बड़ी संख्या में नकली नोट छाप कर कई बड़े शहरों में नोटों की सप्लाई करते थे। आरोपियों के हवाला कारोबार से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है। शुरुआती पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हवाला कारोबार के जरिए ही हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के बड़े शहर चंडीगढ़, पटियाला, पंचकूला और श्रीगंगानगर में ये नकली नोटों को चलाना कबूल किया है।

